देश

संविधान और संसद को लेकर जारी बहस के बीच CJI का जवाब…बताया कौन है ज्यादा ताकतवर

Constitution or Parliament debate : न्यायपालिका-कार्यपालिका के बीच बढ़ते टकराव और सांसद- संविधान में कौन बड़ा, की लड़ाई के बीच  भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई ने कहा है कि संसद नहीं, बल्कि संविधान सर्वोच्च है. अमरावती में बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में बोलते हुए न्यायमूर्ति गवई ने कहा कि  कई लोग कहते और मानते हैं कि संसद सर्वोच्च है लेकिन मेरे अनुसार भारत का संविधान सर्वोच्च है.उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के तीनों अंग कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका  संविधान के तहत काम करते हैं.

CJI ने क्या कहा ?

अपनी बात की पुष्टि करते हुए न्यायमूर्ति गवई ने कहा कि संसद के पास संशोधन करने की शक्ति है लेकिन वह संविधान के मूल ढांचे में बदलाव नहीं कर सकती. संविधान की मूल संरचना सर्वोच्च न्यायालय के 1973 के ऐतिहासिक फैसले से विकसित हुआ,जो केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य मामले में दिया गया था. बता दें कि 13 न्यायाधीशों की पीठ ने तब मामले में फैसला सुनाया था कि संविधान का मूल ढांचा अपरिवर्तनीय है और संसद द्वारा इसमें संशोधन नहीं किया जा सकता.

लोगों की राय हमारा निर्णय नहीं हो सकता : CJI

मुख्य न्यायाधीश ने इस बात पर जोर दिया कि संविधान ने न्यायाधीशों को कर्तव्य सौंपा है और इस बात को रेखांकित किया कि सरकार के खिलाफ आदेश पारित करने मात्र से कोई स्वतंत्र नहीं हो जाता. उन्होंने यह भी कहा कि केवल सरकार के खिलाफ आदेश पारित करना ही स्वतंत्रता नहीं है. हम नागरिकों के अधिकारों और संवैधानिक मूल्यों और सिद्धांतों के संरक्षक हैं. हमारे पास केवल शक्ति ही नहीं है,बल्कि हम पर एक कर्तव्य भी डाला गया है. न्यायमूर्ति गवई ने यह भी कहा कि न्यायाधीश को इस बात से निर्देशित नहीं होना चाहिए कि लोग उनके फैसले के बारे में क्या कहेंगे या क्या महसूस करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें स्वतंत्र रूप से सोचना होगा, लोग क्या कहेंगे,यह हमारी निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सकता.

क्या है संविधान और  संसद को बहस

बता दें कि पिछले साल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बुलडोजर न्याय के खिलाफ  दिए गए निर्णय का बचाव करते हुए मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा कि आश्रय का अधिकार सर्वोच्च है. नवंबर में अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नागरिकों की आवाज़ को उनकी संपत्ति नष्ट करने की धमकी देकर नहीं दबाया जा सकता. जिसके बाद संसद और संविधान में बड़ा कौन की बहस शुरू हो गई.

Gautam Jha

बिहार का रहने वाला हूं...प्रिंट से पत्रकारिता की शुरुआत हुई... फिलहाल डिजिटल में सक्रिय हूं. जर्नलिज्म की डिग्री मिल चुकी है मगर सीखने का क्रम अभी जारी है. दैनिक भास्कर से लिखने और बोलने की शुरुआत हुई और बीते करीब 1 साल से  News India 24x7 के साथ यह सिलसिला जारी है. राजनीति, इतिहास, साहित्य, संगीत, खेल और लोक संस्कृति के साथ साथ मनोरंजन में दिलचस्पी है.. इसके साथ किताब कोई भी हो पढ़ने में खूब मजा आता है. जो समझता हूं और सीखता हूं उसे यहां  परोसने का काम करता हूं...तो पढ़िए मेरी लेखनी और सोशल मीडिया पर मुझसे जुड़कर अपने सुझाव भेजिए ताकी खुद की कमियों को सुधार सकूं... 

Recent Posts

India Bloc Protest March : कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन,जानें क्या कुछ हुआ

India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…

31 minutes ago

मार्क बाउचर और एमएस धोनी नहीं …पूर्व भारतीय कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…

2 hours ago

मानसून सत्र में गूंजेगा ‘विकसित यूपी’ का सपना, 25 साल का विजन प्लान पर 24 घंटे मंथन

UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…

2 hours ago

Independence Day 2025 : इतिहास, महत्व और 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न

Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…

3 hours ago