BMC Election: मुंबई में BMC चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप देते हुए बड़ा कदम उठाया है। जिसको लेकर सोमवार को दिल्ली में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला की अगुवाई में बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सपकाल, पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले, सांसद रजनी पाटिल समेत कई नेता शामिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में खास तौर पर इस बात पर चर्चा हुई कि अगर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक साथ गठबंधन बनाकर बीएमसी चुनाव (BMC Election) लड़ते हैं तो कांग्रेस की रणनीति क्या होनी चाहिए। जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने सहमति जताई कि ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस अकेले मैदान में उतरने का विकल्प खुला रखेगी। हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान ही लेगा। इस बैठक में सीटों के गणित, संगठनात्मक मजबूती और उम्मीदवारों के चयन की प्राथमिकता पर भी चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें:
पुलिस की गाड़ियों पर चढ़कर उपद्रव करने वाले घुटनों पर आए, 51 लोगों की हुई गिरफ्तारी
बता दें, बीएमसी देश का सबसे बड़ा और सबसे समृद्ध निकाय है,जिसका 2025-26 का वार्षिक बजट 74,366 करोड़ रुपए है — जो भारत के कई छोटे राज्यों के बजट से भी ज्यादा है। यही वजह है कि कांग्रेस इस चुनाव को बेहद गंभीरता से लेते हुए हर स्तर पर अपनी रणनीति मजबूत करने में जुट गई है।