difference between Lok Sabha and Vidhan Sabha : Lok Sabha और Vidhan Sabha दोनों ही भारत के लोकतांत्रिक शासन प्रणाली के महत्वपूर्ण अंग हैं, लेकिन इनमें कई प्रमुख अंतर होते हैं.
Lok Sabha राष्ट्रीय स्तर (Central/National Level) की सभा है. जो भारत की संसद (Parliament) का एक हिस्सा है. वहीं Vidhan Sabha यह राज्य स्तर (State Level) की सभा है. यह किसी विशेष राज्य की विधान मंडल (State Legislature) का हिस्सा होती है.
Lok Sabha के लिए देश के नागरिक सीधे वोट देकर अपने सांसद चुनते हैं जिसे MP (Member of Parliament) कहा जाता है. वहीं राज्य के नागरिक सीधे वोट देकर विधानसभा में विधायक भेजते हैं जिसे MLA (Member of Legislative Assembly) कहा जाता है.
Lok Sabha में अधिकतम 552 सदस्य हो सकते हैं. वर्तमान में भारत के सांसद की कुल संख्या 543 हैं. जबकी Vidhan Sabha में प्रत्येक राज्य की अलग-अलग संख्या होती है,जैसे उत्तर प्रदेश में 403 विधायक हैं तो बिहार में कुल विधायकों की संख्या 243 है.
सामान्यत Lok Sabha में 5 साल का कार्यकाल होता है और जब तक कि भंग न कर दी जाए Vidhan Sabha का भी कार्यकाल 5 साल का होता है.
Lok Sabha का मुख्य काम राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए कानून बनाना है.जिसमें बजट पास करना, प्रधानमंत्री चुनना और केंद्र सरकार की जवाबदेही तय करना शामिल है. वहीं Vidhan Sabha का मुख्य काम राज्य स्तर पर कानून बनाना है, जिसमें राज्य का बजट पास करना, मुख्यमंत्री का चुनाव करना और राज्य सरकार की जवाबदेही तय करना.