New Delhi : महाराष्ट्र के सांगली में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है। जहां NEET की परीक्षा में कम नंबर लाने से एक पिता इतना नाराज हो गया कि उसने अपनी बेटी की जान ही ले ली। दरअसल मामला कुछ इस तरह है धोंडीराम भोसले ने कि एक 17 साल की बेटी साधना उसकी NEET Entrance परीक्षा में कम नंबर लाने की वजह पूछी। इस पर बेटी ने पिता को जवाब देते हुआ कहा ‘पापा, आप भी कौन सा कलेक्टर बन गए हो?…. इस बात पर पिता इतना भड़क गए कि उसने अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, घटना शनिवार रात को अटपडी तहसील के नेलकरंजी गांव में हुई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, साधना भोसले नाम की छात्रा आटपडी स्थित स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी। उसका सपना डॉक्टर बनने का था। वह NEET की तैयारी कर रही थी, लेकिन इस बार के एग्जाम में उसके नंबर कम आए। इससे उसके पिता हेडमास्टर धोंडीराम भोसले नाराज थे। दो दिन पहले साधना अपने घर नेलकरंजी गई थी। उस समय नीट परीक्षा में कम अंक आने पर उसके हेडमास्टर पिता ने रात में डंडे से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी। पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय अगली सुबह योग दिवस मनाने के लिए स्कूल चले गए। साधना के पिता जब घर आए तो उन्होंने साधना को बेहोश पाया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान साधना की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि साधना के पिता ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि उसे NEET के मॉक एग्जाम में कम नंबर मिले थे। डांटे जाने पर साधना ने अपने प्रिंसिपल पिता से यह कह दिया था कि आप कौन सा कलेक्टर बन गए? आपके भी कम नंबर ही आए थे न? इस बात से नाराज आरोपी पिता ने उसे डंडे से बहुत पीटा।