Car Accident
Car Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गुरुवार देर रात को एक सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना गंभीर था कि उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो मासूम बच्चे शामिल हैं।
यह हादसा चंबा जिले के तीसा उपमंडल क्षेत्र के पास तब हुआ जब कार एक संकरे और तीखे मोड़ पर पहुंची। बताया जा रहा है कि ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण हट गया, जिससे गाड़ी करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
आईविटनेस ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी। राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय पुलिस, होमगार्ड और ग्रामीणों की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से बाहर निकाला। घायलों की कोई संभावना नहीं बची थी, क्योंकि कार पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मृतक स्थानीय निवासी थे और तीसा से चंबा की ओर जा रहे थे। यात्रा का उद्देश्य फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतकों की पहचान जारी है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के बाद चंबा के डीसी और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष समीक्षा करने की बात भी कही गई है।
इसके साथ- साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होने सोशल मीडिया पर लिखा, चंबा जिला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में 6 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है।
ये भी पढ़े: टैरिफ तूफान के बीच भारत और ब्राजील साथ: मोदी-लुला की नई रणनीतिक वार्ता
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक के साथ-साथ आक्रोश भी देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर न तो पर्याप्त सुरक्षा रेलिंग है और न ही सड़क की स्थिति ठीक है। कई बार इस इलाके में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
Punjab News : सोमवार को पंजाब में नए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष का चुनाव…
Asia Cup 2025 : अगले महीने 9 तारीख से एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू…
Ghaziabad Nagar Nigam : गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। गाजियाबाद…
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने के मकसद से आर्टिफिशियल…
vote chori march : कथित ‘वोट चोरी’ और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए…
Parliament Monsoon Session : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसद…