Sometimes he did not even get ₹20 a day today Sunil Grover charges ₹25 lakh for an episode
Sunil Grover : सुनील ग्रोवर एक ऐसा नाम जो हंसी का पर्याय बन चुका है। चाहे ‘गुत्थी’ का किरदार हो या ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ का रोल, सुनील अपनी अदाकारी से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते हैं। उनकी छोटी-छोटी भूमिकाएं, जैसे ‘गजनी’ और ‘हीरोपंती’ में, भी लोगों के दिलों में बस जाती हैं। आज, 3 अगस्त को उनके जन्मदिन के मौके पर, आइए जानते हैं इस कॉमेडी किंग की जिंदगी की कहानी।
सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा जिले के मंडी डबवाली में हुआ था। मुंबई जैसे सपनों के शहर में कदम रखने के बाद उन्हें जल्द ही एहसास हुआ कि यहां हर कोई अपने शहर का सुपरस्टार हो सकता है, लेकिन असल में सभी स्ट्रगलर हैं। शुरुआती दिनों में जब पैसे की तंगी ने उन्हें जकड़ा, तब सुनील ने अपने पिता की कहानी से प्रेरणा ली। उनके पिता रेडियो एनाउंसर बनना चाहते थे, लेकिन दादाजी के विरोध के कारण उन्हें बैंक की नौकरी करनी पड़ी, जिसका अफसोस उन्हें हमेशा रहा। इस बात ने सुनील को अपने सपनों को नहीं छोड़ने की हिम्मत दी और उन्होंने काम की तलाश जारी रखी।
सुनील की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पत्नी आरती ग्रोवर और बेटा उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। सुनील ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह हर परफॉर्मेंस से पहले अपने जोक्स अपनी पत्नी को सुनाते हैं। अगर आरती हंस पड़ती हैं, तो वह जोक ऑडियंस के सामने पेश होता है, और अगर नहीं, तो सुनील उसे रिजेक्ट कर देते हैं।
‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए इंटरव्यू में सुनील ने बताया कि मुंबई में अपने पहले साल में उन्होंने ज्यादा वक्त पार्टियों में बिताया, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। उस वक्त उनकी कमाई सिर्फ 500 रुपये महीने थी, यानी दिन के 20 रुपये भी नहीं। घर से आए पैसे और सेविंग्स से वह अपना खर्च चलाते थे। लेकिन आज, मेहनत और लगन के दम पर सुनील की नेटवर्थ करीब ₹21 करोड़ है। वह मुंबई में एक शानदार डुप्लेक्स घर के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन के लिए उनकी फीस लगभग 25 लाख रुपये प्रति एपिसोड है।
सुनील ग्रोवर ने अपने टैलेंट और मेहनत से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि यह भी साबित किया कि सच्चे सपने और लगन के सामने कोई रुकावट टिक नहीं सकती। उनके जन्मदिन पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…