मनोरंजन

कभी दिन के ₹20 भी नहीं मिलते थे…आज एक एपिसोड के लिए ₹25 लाख फीस लेता है ये एक्टर !

Sunil Grover : सुनील ग्रोवर एक ऐसा नाम जो हंसी का पर्याय बन चुका है। चाहे ‘गुत्थी’ का किरदार हो या ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ का रोल, सुनील अपनी अदाकारी से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते हैं। उनकी छोटी-छोटी भूमिकाएं, जैसे ‘गजनी’ और ‘हीरोपंती’ में, भी लोगों के दिलों में बस जाती हैं। आज, 3 अगस्त को उनके जन्मदिन के मौके पर, आइए जानते हैं इस कॉमेडी किंग की जिंदगी की कहानी।

सपनों का पीछा करते हुए शुरुआती स्ट्रगल

सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा जिले के मंडी डबवाली में हुआ था। मुंबई जैसे सपनों के शहर में कदम रखने के बाद उन्हें जल्द ही एहसास हुआ कि यहां हर कोई अपने शहर का सुपरस्टार हो सकता है, लेकिन असल में सभी स्ट्रगलर हैं। शुरुआती दिनों में जब पैसे की तंगी ने उन्हें जकड़ा, तब सुनील ने अपने पिता की कहानी से प्रेरणा ली। उनके पिता रेडियो एनाउंसर बनना चाहते थे, लेकिन दादाजी के विरोध के कारण उन्हें बैंक की नौकरी करनी पड़ी, जिसका अफसोस उन्हें हमेशा रहा। इस बात ने सुनील को अपने सपनों को नहीं छोड़ने की हिम्मत दी और उन्होंने काम की तलाश जारी रखी।

पत्नी आरती हैं जोक्स की पहली जज

सुनील की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पत्नी आरती ग्रोवर और बेटा उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। सुनील ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह हर परफॉर्मेंस से पहले अपने जोक्स अपनी पत्नी को सुनाते हैं। अगर आरती हंस पड़ती हैं, तो वह जोक ऑडियंस के सामने पेश होता है, और अगर नहीं, तो सुनील उसे रिजेक्ट कर देते हैं।

पार्टियों से लेकर ₹21 करोड़ की नेटवर्थ तक

‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए इंटरव्यू में सुनील ने बताया कि मुंबई में अपने पहले साल में उन्होंने ज्यादा वक्त पार्टियों में बिताया, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। उस वक्त उनकी कमाई सिर्फ 500 रुपये महीने थी, यानी दिन के 20 रुपये भी नहीं। घर से आए पैसे और सेविंग्स से वह अपना खर्च चलाते थे। लेकिन आज, मेहनत और लगन के दम पर सुनील की नेटवर्थ करीब ₹21 करोड़ है। वह मुंबई में एक शानदार डुप्लेक्स घर के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन के लिए उनकी फीस लगभग 25 लाख रुपये प्रति एपिसोड है।

सुनील का जादू बरकरार

सुनील ग्रोवर ने अपने टैलेंट और मेहनत से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि यह भी साबित किया कि सच्चे सपने और लगन के सामने कोई रुकावट टिक नहीं सकती। उनके जन्मदिन पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Gautam Jha

बिहार का रहने वाला हूं...प्रिंट से पत्रकारिता की शुरुआत हुई... फिलहाल डिजिटल में सक्रिय हूं. जर्नलिज्म की डिग्री मिल चुकी है मगर सीखने का क्रम अभी जारी है. दैनिक भास्कर से लिखने और बोलने की शुरुआत हुई और बीते करीब 1 साल से  News India 24x7 के साथ यह सिलसिला जारी है. राजनीति, इतिहास, साहित्य, संगीत, खेल और लोक संस्कृति के साथ साथ मनोरंजन में दिलचस्पी है.. इसके साथ किताब कोई भी हो पढ़ने में खूब मजा आता है. जो समझता हूं और सीखता हूं उसे यहां  परोसने का काम करता हूं...तो पढ़िए मेरी लेखनी और सोशल मीडिया पर मुझसे जुड़कर अपने सुझाव भेजिए ताकी खुद की कमियों को सुधार सकूं... 

Recent Posts

नीतीश कुमार की सादगी की मिसाल, अब भी चौकी पर ही सोते हैं – अशोक चौधरी का खुलासा

Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…

13 minutes ago

India Bloc Protest March : कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन,जानें क्या कुछ हुआ

India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…

1 hour ago

मार्क बाउचर और एमएस धोनी नहीं …पूर्व भारतीय कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…

3 hours ago

मानसून सत्र में गूंजेगा ‘विकसित यूपी’ का सपना, 25 साल का विजन प्लान पर 24 घंटे मंथन

UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…

3 hours ago