News India 24x7
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोशल मीडिया दावे से लेकर पुलिस की जांच तक… शेफाली जरीवाला की मौत की क्या है असली वजह?

सोशल मीडिया दावे से लेकर पुलिस की जांच तक… शेफाली जरीवाला की मौत की क्या है असली वजह?

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2025 14:11:47 IST

Shefali Jariwala Death : बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन से फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है.शेफाली की मौत शुक्रवार देर रात हुई थी. जिसके बाद से मौत के कारणों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं,लेकिन अभी तक किसी भी कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस और फोरेंसिक टीम इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

कार्डियक अरेस्ट की आशंका

शुरुआती जानकारी के अनुसार शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट यानी दिल का दौरा पड़ने से हुई हो सकती है. हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मौत का असल कारण केवल पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगा.

[adinserter block="13"]

पुलिस ने शेफाली के शव का पोस्टमार्टम करवाया है, साथ ही उनके खून और विसरा के सैंपल फोरेंसिक जांच के लिए क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL),कलिना को भेजे गए हैं. इन नमूनों की विषविज्ञान (toxicology) जांच से यह पता लगाया जाएगा कि क्या शेफाली ने कोई दवा ली थी,जिससे नकारात्मक असर हुआ हो.

सिक्योरिटी गार्ड की गवाही में अहम जानकारी

शेफाली के बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंगलवार रात करीब 10 से 10:30 बजे के बीच शेफाली को अस्पताल ले जाया गया था. उस समय उन्होंने बिल्डिंग का गेट खोला था. रात करीब 1 बजे बिल्डिंग में शेफाली की मौत की खबर पहुंची, जिससे पूरे परिसर में सनसनी फैल गई. गार्ड ने यह भी बताया कि दो दिन पहले शेफाली और उनके पति अपने पालतू कुत्ते के साथ बिल्डिंग परिसर में घूमते हुए देखे गए थे.

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फोरेंसिक टीम ने बिल्डिंग में देर रात तक जांच की.बताया जा रहा है कि टीम अभी भी मौके पर मौजूद है और हर पहलू से केस की पड़ताल कर रही है.ऐसे में शेफाली जरीवाला की मौत की असली वजह का पता फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के विस्तृत विश्लेषण के बाद ही लग पाएगा.पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर विश्वास न करें और जांच पूरी होने तक इंतजार करें .