Shahrukh Khan injured during the shooting of King injured action scene
Shahrukh khan injured : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग अब अगले कुछ महीने नहीं कर पाएंगे. इसके पीछे की वजह खुद शाहरुख खान है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिल्म के एक जबरदस्त एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान शाहरुख की कमर में चोट लग गई है. जिस कारण से फिल्म की शूटिंग फिलहाल कुछ समय के लिए रोक दी गई है.
चोट लगने के बाद शाहरुख अमेरिका रवाना हो गए थे और फिलहाल यूके में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उनकी हालत अब पहले से बेहतर है और वो धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. चोट के कारण शाहरुख ने अपनी प्रस्तावित श्रीलंका यात्रा को भी टाल दिया है. वहीं, किंग का अगला शूटिंग शेड्यूल अब सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ताकि अभिनेता को पूरी तरह ठीक होने का समय मिल सके. बता दें कि किंग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. इससे पहले सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख के साथ सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ बनाई थी.
शाहरुख खान इस फिल्म को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. किंग में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला और अभय वर्मा जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. खास बात ये है कि शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी इस फिल्म से अपना थिएटर डेब्यू करने जा रही हैं. सुहाना इससे पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म The Archies से अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी हैं.
ये भी पढ़ें : सब लोल टाइप आ जा रहे हैं….भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
फिल्म में शाहरुख खान एक हथियारबंद किरदार निभाते नजर आएंगे, जो अपने दुश्मनों से बदला लेने के मिशन पर होगा. फिल्म में भरपूर एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस देखने को मिलेगा. पहले इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया. इसके बाद निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद को सौंपी गई.
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…