Fanaa Movie
Fanaa Movie: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हाल ही में सुपरहिट फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आए थे। आमिर खान की इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन किया था। अपने अब तक के करियर में आमिर इस तरह की कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। फना भी उनकी सबसे पसंदीदा और चर्चित फिल्मों में शामिल है। हालांकि आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि आमिर इस बेहतरीन पिक्चर के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।
हाल ही में फना के डायरेक्टर कुणाल कोहली ने ये खुलासा किया है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि वो अपनी इस पिक्चर के लिए पहले ऋतिक रोशन को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि जब ऋतिक के पास इसकी स्क्रिप्ट पहुंची तो उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। इतना ही नहीं, अभिनेता ने मेकर्स को इसके पीछे की वजह भी बताई थी। कुणाल कोहली ने बताया कि जब ऋतिक के पास फना की कहानी गई तो उन्होंने इस पिक्चर को ये कहकर ठुकरा दिया था कि इसकी कहानी ऋतिक की फिल्म मिशन कश्मीर से मिलती जुलती है। जिसके बाद मेकर्स ने आमिर खान को अप्रोच किया और वो फिल्म के लिए राजी हो गए।
यह भी पढ़ें: बातचीत ऐसी कि फैन्स को AI से पूछना पड़ रहा मतलब, शशि थरूर या शाहरुख खान किसकी इंग्लिश है तगड़ी…?
फना 19 साल पहले 26 मई 2006 को रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर के साथ मशहूर एक्ट्रेस काजोल भी लीड रोल में थीं। फिल्म में आमिर ने रहीन नाम का किरदार निभाया था, जबकि काजोल ने नेत्रहीन कश्मीरी लड़की जूनी अली बेग का रोल प्ले किया था।
30 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म (Fanaa Movie) की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। भारत में इस पिक्चर ने 52 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 102 करोड़ रुपए दर्ज की गई थी।
यह भी देखें: Imran Khan Protest in Pakistan: 5 अगस्त की हुंकार कोर्ट से निराश Imran का आखिरी वार! |
Rain Alert : मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों के…
Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग…
India's economy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से विश्व…
Odi world cup 2027 : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित…
Rajnath Singh on US tariffs : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भोपाल…
Yogi government : रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने कमाल करके दिखाया है। सीएम योगी की…