Nitish Kumar will be the Chief Minister JDU allies Bihar Assembly Election
पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने दो टूक कहा है कि जेडीयू फर्स्ट डिवीजन में आए या थर्ड डिवीजन में सीएम तो नीतीश कुमार ही बनेंगे. बता दें कि हजारी ने यह बयान उन राजनीतिक चर्चाओं और विपक्षी हमलों के जवाब में दिया है,जिनमें दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार की राजनीतिक भूमिका सीमित हो सकती है और इस बार उन्हें सीएम पद नहीं मिलेगा. हजारी ने कहा कि अब चाहे जैसे भी हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. इसमें किसी को कोई संकोच नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में क्यों हो रहा ‘SIR’, यहां जानें इसका सही आधार?
जेडीयू ने हाल ही में पटना स्थित अपने पार्टी मुख्यालय पर एक बड़ा पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा गया था कि 25 से 30, फिर से नीतीश. यह पोस्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के उस बयान के जवाब में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व की बात कही थी. पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने कहा कि यह पोस्टर इस बात का प्रमाण है कि नीतीश मैजिक अब भी कायम है. एनडीए पहले ही तय कर चुका है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और 2025 से 2030 तक भी मुख्यमंत्री वही रहेंगे.
जेडीयू की इस स्पष्टता को और बल उस वक्त मिला जब नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने दावा किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी यह साफ किया है कि अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी. वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने भी कहा था कि NDA बिहार में सत्ता बनाए रखेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार चलेगी.
वहीं विपक्ष लगातार यह दावा कर रहा है कि इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. लेकिन एनडीए लगातार समर्थन और एकजुटता से यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि गठबंधन में नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है.
Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या और इससे…
डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी ने तेलंगाना के सभी ट्रांसजेंडर लोगों के लिए मुफ्त डिग्री…
Gold Price Today : सोना खारीदने वालों के लिए काम की खबर है। राखी के…
UP Assembly's Monsoon Session : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी…
flats for MPs : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह…
नीम एक प्राकृतिक औषधि है जो स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। नीम…