Election Commission sent notice to Tejashwi Yadav in fake voter ID card case
Tejashwi Yadav fake voter ID card : बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है, जब चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को फर्जी वोटर आईडी कार्ड दिखाने के मामले में नोटिस जारी किया है. आयोग ने तेजस्वी यादव से 16 अगस्त तक अपना जवाब देने का निर्देश दिया है और यह भी चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने निर्धारित समय तक फर्जी वोटर आईडी कार्ड जमा नहीं किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वोटर आईडी कार्ड नंबर RAB291620 का उल्लेख किया था. लेकिन आयोग की जांच में यह पाया गया कि यह कार्ड आयोग के रिकॉर्ड में नहीं है और इसे आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि यह दस्तावेज़ फर्जी है.
चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीर मानते हुए तेजस्वी यादव से यह स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी दस्तावेज को फर्जी तरीके से बनाना और उसका इस्तेमाल करना एक गंभीर कानूनी अपराध है. आयोग ने उन्हें 16 अगस्त शाम 5 बजे तक अपना जवाब देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर तेजस्वी यादव समय पर जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे.
वर्तमान में,इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. विपक्षी दल इसे राजनीतिक साजिश मान रहे हैं, जबकि सत्तापक्ष इसे एक जरूरी कदम बताते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहा है.
ये भी पढ़ें : यह मित्रता का सम्मेलन होगा…SCO समिट में प्रधानमंत्री मोदी के भाग लेने का चीन कर रहा है इंतजार
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है. चुनावी माहौल गर्म हो चुका है, और अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि तेजस्वी यादव इस नोटिस का क्या जवाब देते हैं. वहीं, इस विवाद के आगे बढ़ने और कानूनी कार्रवाई की संभावना को लेकर भी राजनीतिक वातावरण में हलचल बनी हुई है.
Weather Update : दिल्ली-NCR में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार बादल…
PM Karnataka Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो येलो…
Varanasi: वाराणसी के चौक इलाके में स्थित ऐतिहासिक आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में हरियाली तीज…
Varanasi Atmavishweshwar Temple Fire : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में…
Army Chief General Upendra Dwivedi: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए गोलीकांड के…
RG Kar victim: बिहार से सटे पश्चिम बंगाल में RG Kar अस्पताल में हुई दर्दनाक…