Patna Metro
Patna Metro: पटना में मेट्रो रेल सेवा शुरू होने की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना मेट्रो शुरू करने की बात कही जा रही थी। मगर अब मंत्री से लेकर अफसर तक इस तारीख को लेकर संशय में हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पटना मेट्रो के उद्घाटन की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। साथ ही नई संभावित तारीख 23 अगस्त बताई जा रही है।
राज्य के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने भी इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अभी तक 15 अगस्त को पटना मेट्रो के उद्घाटन की तैयारी की जा रही है। लेकिन 23 अगस्त भी प्रस्तावित तारीख है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कब समय मिलता है वो इस पर निर्भर करेगा। उन्होंने आगे कहा कि पटना मेट्रो के शुरुआती कॉरिडोर पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। जो कि लगभग 32 किलोमीटर लंबा है। इसे पूरा शुरू होने में बहुत समय लगेगा। जैसे-जैसे नए स्टेशन तैयार होते जाएंगे, वैसे-वैसे वहां मेट्रो चालू कर दी जाएगी।
एक न्यूज चैनल ने पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Patna Metro) के अधिकारियों के हवाले से बताया कि तकनीकी और परिचालन संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप देने में थोड़ा समय लग रहा है। इस वजह से पटना मेट्रो के उद्घाटन की तारीख को आगे बढ़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो प्रशासन सभी पहलुओं को बारीकी से जांच रहा है। इसलिए 15 अगस्त की बजाय 23 अगस्त को पटना मेट्रो की शुरुआत की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: जबरदस्ती मोबाइल नंबर मांग रहा था युवक, विरोध करने पर महिला की गोली मारकर हत्या
बता दें कि पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर संचालन शुरू करने को लेकर महाराष्ट्र के पुणे से ट्रेन का एक रैक बीते 20 जुलाई को बिहार पहुंचा था। जिसके बाद तकनीकी टीम ने जांच करने के बाद ट्रायल रन शुरू कर दिया है। हालांकि, बारिश की वजह से ट्रायल प्रभावित हो रहा है। फिर भी यह ट्रायल सुबह और शाम किया जा रहा है। अभी बैट्री से संचालित छोटे इंजन से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल हो रहा है। जल्द ही इसे बिजली लाइन के सहारे चलाया जाएगा। जिसके बाद ही मेट्रो का असल ट्रायल हो पाएगा।
यह भी देखें: Malegaon Blast Case: प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित को मिला न्याय? कोर्ट के फैसले से हड़कंप
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…