Pappu Yadav
Pappu Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उससे पहले नेताओं की ओर से लगातार सियासी बयानबाजी जारी है। इसी बीच अब पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के एक बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा, “अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं और उन्हें मार देते हैं या फिर उन्हें बिहार छोड़ना पड़ता है तो कोई बात नहीं एनडीए तो हारेगा।” हालांकि जब बयान वायरल हुआ तो पप्पू यादव ने सफाई भी दी।
दरअसल, पूर्णिया सांसद एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। जहां बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव सीएम बनते हैं और उन्हें मार देते हैं या उन्हें बिहार छोड़ना पड़ता है तो कोई बात नहीं क्योंकि एनडीए तो हारेगा। सांसद का ये बयान जैसे ही वायरल हुआ तो कुछ देर बाद ही पप्पू यादव ने सोशल मीडिया (x)पर सफाई दी और न्यूज चैनल पर ठीकरा फोड़ दिया। वहीं महागठबंधन के मुख्यमंत्री फेस पर वो तेजस्वी यादव के नाम पर कभी सहमत नहीं हुए।
इंटरव्यू के दौरान जब सांसद (Pappu Yadav) से पूछा गया कि अगर तेजस्वी यादव कल को सीएम बन गए तो आपका क्या हश्र करेंगे। जिसके जवाब में पप्पू यादव ने हैरान करने वाला उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि या तो वो हमको मार देंगे या हम बिहार छोड़कर भाग जाएंगे। लेकिन एनडीए तो हारेगा। इतना ही नहीं, जब दोबारा उनसे सवाल किया गया तो भी उन्होंने दोहराया कि हम बिहार छोड़कर चले जाएंगे लेकिन संविधान विरोधी तो हारेगा, देश विरोधी, गरीब विरोधी तो हारेगा।
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण की फैक्ट्री पर योगी का बुलडोजर! ग्लोबल नेटवर्क पर UP का वार, बेटियों के भरोसे से खिलवाड़ नहीं सहेंगे-सीएम
हालांकि, बयान प्रसारित होने के कुछ देर बाद ही पप्पू यादव ने सोशल मीडिया (x)पर सफाई पेश कर दी। अपने बयान के लिए न्यूज चैनल पर गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए एथिक्स का पाठ पढ़ाने लगे। उन्होंने लिखा, “न्यूज़ चैनल टीआरपी के लिए मेरी बात को संदर्भ से काट झूठ प्रसारित कर रहा है। जो कि एक राष्ट्रीय प्रसारण के लिए यह शोभनीय नहीं है और मीडिया एथिक्स के ख़िलाफ़ है। पप्पू यादव ने आगे लिखा, “आज पटना में आयोजित बिहार संवाद कार्यक्रम में शामिल हुआ। वहीं मेरे साथ परिचर्चा हुई। उसी में प्रश्न की अगंभीरता पर कुछ हास्य व्यंग्य किया। आजकल कुछ पत्रकारों साथियों को हास्य व्यंग्य भी समझ नहीं आता है।”
यह भी देखें: Parliament Monsoon Session 2025 : सरकार बनाम विपक्ष खत्म, सोमवार से फिर गरजेगी लोकसभा | Top News
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…