rahul gandhi target government : बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या कर हत्या कर दी गई.जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. एक तरफ जहां राज्य में चुनाव को लेकर सरकार अपनी छवि ठीक करने में लगी हुई है वहीं एक बार फिर से व्यवसायी की हत्या पर विपक्षी दलों को सरकार पर हमलावर होने का मौका दिया है. मौका पर विपक्षी दलों की तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया आई है और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर फिर से सवाल किए जा रहे हैं.
व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को नीतीश कुमार सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए कहा कि हर हत्या बदलाव की पुकार है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि BJP और नीतीश ने मिलकर बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है. राहुल ने अपने अपने पोस्ट में कहा कि आज लूट,गोलीबारी और हत्या के साये में बिहार जी रहा है.अपराध यहां सामान्य बात बन गई है और सरकार पूरी तरह से निष्प्रभावी है.अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि बिहार के भाइयों और बहनों यह अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अपने पोस्ट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, उसे आपका भविष्य भी नहीं सौंपा जा सकता.राहुल ने विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से आह्वान किया कि हर हत्या, हर लूट, हर गोली – बदलाव की पुकार है. अब नए बिहार का समय है, जहां कोई डर नहीं,सिर्फ प्रगति है.उन्होंने कहा कि इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को बचाने के लिए करें.
बता दें कि व्यवसायी गोपाल खेमका को शुक्रवार रात पटना में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बिहार पुलिस ने बिहार के गांधी मैदान के दक्षिणी इलाके में हुई इस हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. जो मामले की जांच कर रही है.
Asia Cup 2025 : अगले महीने 9 तारीख से एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू…
Ghaziabad Nagar Nigam : गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। गाजियाबाद…
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने के मकसद से आर्टिफिशियल…
vote chori march : कथित ‘वोट चोरी’ और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए…
Parliament Monsoon Session : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसद…
गाजियाबाद मंडी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब व्यापारियों की चल रही…