चुनाव

बिहार के डिप्टी सीएम के पास हैं दो EPIC नंबर…!तेजस्वी यादव के दावा पर विजय सिन्हा ने दी सफाई

Tejashwi Yadav : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को एक नया आरोप लगाते हुए दावा किया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों बांकीपुर और लखीसराय के दो मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबर हैं . हालांकि सिन्हा ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उन्होंने एक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नाम हटाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तेजस्वी यादव का यह आरोप विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्ष के हमले के बीच आया है.

तेजस्वी यादव ने क्या आरोप लगाए है

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के ऑनलाइन आवेदन पत्र में उप-मुख्यमंत्री के दो ईपीआईसी नंबर होने की जानकारी मिल सकती है. राजद नेता ने कहा कि एक नंबर पर सिन्हा की उम्र 57 साल और दूसरे पर 60 साल दर्ज है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नई मतदाता सूची, जो सभी दलों के जिला अध्यक्षों को दी गई है. नई सूची में यह भी है. तो अब इसमें कौन फर्जीवाड़ा कर रहा है? लोगों को यह पता होना चाहिए…उन्होंने आरोप लगाया कि इस धोखाधड़ी की केवल दो संभावनाएं हो सकती हैं, या तो चुनाव आयोग की एसआईआर की पूरी प्रक्रिया ही धोखाधड़ीपूर्ण है या फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री धोखाधड़ी करने वाले हैं.

तेजस्वी यादव ने शेयर किए दो EPIC नंबर

तेजस्वी यादव ने दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से दो अलग-अलग ईपीआईसी नंबर,सीरियल नंबर और उनके संबंधित सेक्शन नंबर साझा किए. यादव ने दावा किया कि विजय सिन्हा ने दो अलग-अलग चरणों में हुए चुनावों के दौरान दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो बार वोट डाला. राजद नेता ने यह भी दावा किया कि दो गणना फॉर्म भरे गए थे, जिन पर विजय सिन्हा के हस्ताक्षर थे. यादव के ट्वीट में लिखा था कि उन्होंने जानबूझकर दो अलग-अलग जगहों पर दो वोट दर्ज करवाए. अगर उन्होंने दोनों गणना फॉर्म पर खुद हस्ताक्षर नहीं किए थे, तो क्या चुनाव आयोग ने जाली हस्ताक्षरों के आधार पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में उनके लिए दो अलग-अलग वोट बनाए?

विजय सिन्हा का कहना है कि वह केवल एक ही जगह वोट देते हैं

तेजस्वी यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिन्हा ने भी एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि उनके पास सबूत है कि उन्होंने यादव द्वारा सूचीबद्ध निर्वाचन क्षेत्रों में से एक लखीसराय में अपना नाम हटाने के लिए आवेदन किया था. रिपोर्ट के अनुसार,सिन्हा ने कहा कि पहले मेरे पूरे परिवार का नाम पटना में दर्ज था. अप्रैल 2024 में, मैंने लखीसराय विधानसभा में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया था. मैंने वहाँ से अपना नाम हटवाने के लिए एक फॉर्म भी भरा था. मेरे पास सबूत हैं.

Gautam Jha

बिहार का रहने वाला हूं...प्रिंट से पत्रकारिता की शुरुआत हुई... फिलहाल डिजिटल में सक्रिय हूं. जर्नलिज्म की डिग्री मिल चुकी है मगर सीखने का क्रम अभी जारी है. दैनिक भास्कर से लिखने और बोलने की शुरुआत हुई और बीते करीब 1 साल से  News India 24x7 के साथ यह सिलसिला जारी है. राजनीति, इतिहास, साहित्य, संगीत, खेल और लोक संस्कृति के साथ साथ मनोरंजन में दिलचस्पी है.. इसके साथ किताब कोई भी हो पढ़ने में खूब मजा आता है. जो समझता हूं और सीखता हूं उसे यहां  परोसने का काम करता हूं...तो पढ़िए मेरी लेखनी और सोशल मीडिया पर मुझसे जुड़कर अपने सुझाव भेजिए ताकी खुद की कमियों को सुधार सकूं... 

Recent Posts

Rain Alert : हिमाचल-उत्तराखंड सहित UP में भारी बारिश, अगले सात दिन के लिए अलर्ट जारी

Rain Alert : मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों के…

24 minutes ago

राहुल गांधी के डबल वोटिंग के आरोपों पर चुनाव आयोग सख्त, कर्नाटक CEO ने नोटिस भेज कहा- साबित करें…

Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग…

14 hours ago

ट्रंप की डेड इकोनॉमी वाली टिप्पणी पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, भारत को बताया सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

India's economy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से विश्व…

14 hours ago

सबके बॉस तो हम हैं… भारत पर अमेरिका के टैरिफ को लेकर राजनाथ सिंह का डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष

Rajnath Singh on US tariffs : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भोपाल…

15 hours ago