Bihar Assembly Session
Bihar Assembly Session : बिहार विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता विपक्ष के बीच चल रही बहस के दौरान मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने एक टिप्पणी की. जिसको लेकर सदन का माहौल गरम हो गया.
दरअसल विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तकरार हो रही थी. तब भाई वीरेंद्र ने सीट पर बैठे-बैठे टिप्पणी करते हुए कहा कि सदन किसी के बाप का नहीं है. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए. सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री खड़े हो गए और विरोध जताया.
इतना ही नहीं राजद विधायक भाई वीरेंद्र के एक बयान पर स्पीकर गुस्सा हो गए। उन्होंने राजद विधायक को माफी मांगने के लिए कहा। इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा ये सदन किसी के बाप का है क्या। भाई वीरेंद्र के इस बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा ये राजद के लोग गुंडे को लेकर आए हैं। हजारों लोगों की हत्या करके ये लोग आए हैं। इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव नाराज हो गए और कहा कि यह फैसला हम करेंगे आप नहीं .
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अभी बारिश का मौसम है, ऐसे में लोग फॉर्म (वोटर वेरिफिकेशन) कैसे भरेंगे? आधार कार्ड को क्यों नहीं जोड़ा जा रहा है? राशन कार्ड को क्यों नहीं जोड़ा जा रहा है? इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में बांग्लादेशी, नेपाली और म्यांमार के लोग आ गए हैं.
ये भी पढ़ें : तुम बच्चा न हो…अंड बंड बोलते हो, विधानसभा में तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार
इस पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया. उन्होंने तेजस्वी पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका यह बयान पूरी तरह से आधारहीन है.
तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए सुधारों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं और मुस्लिम समुदाय के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. सीएम ने तेजस्वी से पूछा कि जब तुम सत्ता में थे,तब मुसलमानों और महिलाओं के लिए क्या किया? क्या तुम उस समय के विकास कार्यों को नजरअंदाज करना चाहते हो? नीतीश ने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों के कारण पटना जैसे बड़े शहरों में सुरक्षा का माहौल बेहतर हुआ है और लोग अब रात के समय भी घर से बाहर निकल सकते हैं.
Gold Price Today : सोना खारीदने वालों के लिए काम की खबर है। राखी के…
UP Assembly's Monsoon Session : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी…
flats for MPs : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह…
नीम एक प्राकृतिक औषधि है जो स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। नीम…
Ghaziabad School : शिक्षा विाभाग ने गाजियाबाद में अवैध स्कूलों पर शिकंजा कसा है। शासन…
Ghaziabad Video : सोसाइटी में पानी की आपूर्ति ठप होने से नाराज़ एक रेजिडेंट ने…