नई दिल्ली। दिल्ली के गीता कॉलोनी में शुक्रवार रात को एक युवक की बेरहमी से चाक़ू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें एक नाबालिग भी है। मृतक युवक की पहचान यश शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने पूरे मामले को लेकर बताया कि “हमें लक्ष्मी नगर के आरएस ग्रोवर अस्पताल से कॉल आया था। हमें जानकारी मिली कि यश नाम के एक लड़के को मृत घोषित कर दिया गया है। जांच के दौरान हमें पता चला कि यश अपने चचेरे भाई के साथ स्कूटर पर गीता कॉलोनी पीएस इलाके में था। वहां हाथापाई हुई।
#WATCH | Delhi | DCP Shahdara, Prashant Gautam says, “We received a call from the RS Grover Hospital in Laxmi Nagar. We got the information that a boy named Yash has been declared dead…During the investigation, we found that Yash was on a scooter with his cousin in the Geeta… https://t.co/pxQdBgyOXV pic.twitter.com/FLACsUVSI3
— ANI (@ANI) June 28, 2025
हाथापाई के दौरान अमान नाम के एक लड़के ने उसकी पीठ के निचले हिस्से में चाकू घोंप दिया। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में 3 लोग शामिल हैं, जिनमें से 2 की पहचान अमान और लकी के रूप में हुई है और एक नाबालिग भी शामिल है। उन्हें पूर्वी दिल्ली क्षेत्राधिकार से गिरफ्तार किया गया है। अमान का आपराधिक इतिहास रहा है। लकी का ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है।
इधर यश के परिजनों का कहना है कि साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। यश की दूसरे समुदाय की लड़की से दोस्ती थी। लड़की के परिवार वालों ने यश के पिता को भी जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।