Air India Flight
Air India Flight: तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान AI-2455 को तकनीकी गड़बड़ी और मौसम खराब के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में कई वरिष्ठ सांसद मौजूद थे, जिनमें कांग्रेस के के.सी. वेंणुगोपाल भी शामिल थे। के.सी. वेंणुगोपाल ने रनवे पर दूसरे विमान की मौजूदगी का दावा किया, जिसे एयर इंडिया ने खारिज कर दिया। एयरलाइन का कहना है कि पायलट ने मानक प्रक्रिया अपनाई और यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।
कांग्रेस महासचिव और सांसद के.सी. वेंणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर अपनी इस यात्रा को भयावह अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि उड़ान भरने के बाद पहले ही तेज़ झटके (टर्बुलेंस) आने लगे थे और लगभग एक घंटे बाद कप्तान ने तकनीकी सिग्नल में खराबी की जानकारी दी। इसके बाद विमान को चेन्नई की ओर मोड़ा गया।
इस पोस्ट पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी शेयर किया और लिखा कि वह “शॉक्ड और डरे हुए” हैं। उन्होंने कहा कि AI 2455 फ्लाइट में टर्बुलेंस,फ्लाइट सिग्नल फॉल्ट और चेन्नई में रनवे पर लगभग टक्कर जैसी स्थिति बनी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू को टैग करते हुए कहा कि यात्री सुरक्षा किस्मत पर नहीं छोड़ी जा सकती है।
वेंगुपाल के अनुसार, विमान ने पहले प्रयास में लैंड करने की कोशिश की, लेकिन उस समय रनवे पर एक और विमान मौजूद था। ऐसे में पायलट ने तुरंत विमान को ऊपर उठाया और लगभग 20 मिनट तक आकाश में चक्कर लगाने के बाद दूसरी बार लैंड कराया। उन्होंने कहा, “हम तो भाग्य से बच गए, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को किस्मत पर नहीं छोड़ा जा सकता।”
एयर इंडिया ने इस आरोप से इनकार किया कि रनवे पर विमान की मौजूदगी के कारण खतरा पैदा हुआ। कंपनी का कहना है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने गो-अराउंड का निर्देश दिया था, जो एक सामान्य सुरक्षा प्रक्रिया है। तकनीकी समस्या और मौसम की स्थिति को देखते हुए विमान को चेन्नई ले जाया गया था।
ये भी पढ़े: Vande Bharat Train : बेंगलुरु को पीएम मोदी का तोहफा, जानिए येलो लाइन मेट्रो में क्या है खास
वेंगुपाल ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA से इस घटना की विस्तृत जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि तकनीकी खामी और लैंडिंग प्रबंधन से जुड़ी सभी परिस्थितियों को स्पष्ट किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Asia Cup 2025 : अगले महीने 9 तारीख से एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू…
Ghaziabad Nagar Nigam : गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। गाजियाबाद…
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने के मकसद से आर्टिफिशियल…
vote chori march : कथित ‘वोट चोरी’ और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए…
Parliament Monsoon Session : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसद…
गाजियाबाद मंडी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब व्यापारियों की चल रही…