Satyendra Jain is innocent Kejriwal questions the government on CBI closure report
Satyender jain : दिल्ली कोर्ट ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले को बंद कर दिया. राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश डिग विनय सिंह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए यह फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि चार साल की जांच के बाद CBI को जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार या अवैध लाभ का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है और मामले को आगे बढ़ाने के लिए कोई पर्याप्त साक्ष्य मौजूद नहीं हैं.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जो आरोप पेश किए गए हैं और जो तथ्यों की पृष्ठभूमि है,वह आगे की जांच या कार्यवाही शुरू करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. कानून के अनुसार,शक किसी भी स्थिति में सबूत का स्थान नहीं ले सकता. उन्होंने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति को आरोपी ठहराने के लिए केवल शक काफी नहीं होता,इसके लिए मजबूत और ठोस सबूत होना जरूरी है.
यह मामला तब सामने आया था जब सत्येंद्र जैन पर आरोप था कि जब वे दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री थे, तो उन्होंने बिना सरकारी भर्ती प्रक्रिया का पालन किए 17 सदस्यीय सलाहकारों की टीम को नियुक्त करने की मंजूरी दी थी. इस मामले में सतर्कता विभाग ने शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद मई 2019 में जैन के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.
हालांकि, CBI की जांच में यह पाया गया कि विभाग की तत्काल जरूरतों को देखते हुए पेशेवरों की भर्ती की आवश्यकता थी और भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी थी. CBI ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश,अनुचित लाभ या व्यक्तिगत लाभ का कोई सबूत नहीं मिला और मामले को बंद करने का फैसला लिया.
कोर्ट ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार करते हुए मामले को बंद कर दिया, लेकिन यह भी कहा कि यदि भविष्य में कोई नई जानकारी मिलती है, तो CBI को मामले की पुनः जांच करने का अधिकार है.
इस फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ लगाए गए सभी झूठे आरोपों और केसों में सच्चाई सामने आ रही है.हमें झूठे केसों में फंसा कर जेल भेजा गया. अब उन लोगों को जवाबदेह क्यों नहीं ठहराया जा रहा जिन्होंने ये झूठे केस लगाए?
उन्होंने आगे लिखा कि हमारे ऊपर दिन-रात कीचड़ उछाला गया, हमारे परिवारों को बहुत दर्द सहना पड़ा. क्या इस सबका कोई हिसाब होगा? जब चाहा फर्जी केस लगा दिया, जब चाहा जेल भेज दिया, और अब जब मन किया तो ‘क्लोजर रिपोर्ट’ फाइल कर दी. क्या यही न्याय है?
flats for MPs : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह…
नीम एक प्राकृतिक औषधि है जो स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। नीम…
Ghaziabad School : शिक्षा विाभाग ने गाजियाबाद में अवैध स्कूलों पर शिकंजा कसा है। शासन…
Ghaziabad Video : सोसाइटी में पानी की आपूर्ति ठप होने से नाराज़ एक रेजिडेंट ने…
Noida Day Care Case : नोएडा में छोटी मासूम बच्ची के साथ डे केयर में…
तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान को तकनीकी गड़बड़ी और मौसम खराब…