दिल्ली/NCR

दिल्ली में मस्जिद के अंदर क्यों गए थे अखिलेश यादव? पेश इमाम ने कर दिया खुलासा

Mosque Meeting: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की दिल्ली में एक मस्जिद के अंदर पार्टी नेताओं के साथ की गई बैठक चर्चा का विषय बनी हुई है। जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई तो न सिर्फ बीजेपी बल्कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने आपत्ति जताई। अब इस मामले पर मस्जिद के इमाम और रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का बयान सामने आया है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि मुल्क जिस हालात से गुजर रहा है और जो चर्चाएं होनी चाहिए थीं, उन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने मामूली सी बात पर लोगों का ध्यान लगा दिया है।

‘पहलगाम पर चर्चा होनी चाहिए थी’

सांसद नदवी ने आगे कहा कि पहलगाम में कई लोगों की जान गई, उस पर चर्चा होनी थी। बीजेपी जिस तरह से चुनाव आयोग का गलत इस्तेमाल कर रही है, उस पर चर्चा होनी थी। पड़ोसी मुल्क से विवाद हुआ, किसी तीसरे मुल्क ने सीजफायर कराया, इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने जरा सी बात (Mosque Meeting) को मुद्दा बना दिया।

बैठक को लेकर प्रतिक्रिया

मस्जिद में सपा नेताओं की बैठक को लेकर भी मोहिब्बुल्ला नदवी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश यादव से दरखास्त की थी कि संसद शुरू होने में अभी 1 घंटा बाकी है तो मस्जिद (Mosque Meeting) विजिट कर लें। वो पुरानी तमाम जगहों पर जाते रहते हैं और उनको शौक भी है। पढ़े-लिखे आदमी हैं और चीजों को गहराई से समझते हैं। उस वक्त जो भी सांसद थे मस्जिद में आए। हमारी पार्टी के करीब एक दर्जन सांसद मस्जिद के अंदर मौजूद थे।

‘मस्जिद में फ्रीडर फाइटर भी आ चुके हैं’

सपा सांसद का कहना है कि इस मस्जिद में फ्रीडम फाइटर आ चुके हैं। मोलाना आजाद, नेहरू जी, राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल कलाम, हेड ऑफ इस्लामिक कंट्री भी नमाज अदा कर चुके हैं। हम अखिलेश यादव को मस्जिद की हिस्ट्री बता रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के चीफ गेस्ट तमजीन रजाक साहब, मलेशिया के प्रधानमंत्री भी इसी मस्जिद में नमाज पढ़ चुके हैं। ये ही उनको बता रहे थे।

यह भी पढ़ें: AQIS के चार आतंकी गिरफ्तार : नोएडा और दिल्ली में बड़े हमले की साजिश नाकाम! गुजरात से जुड़े लिंक

नदवी ने निशाना साधते हुए कहा कि इतनी सी बात को लेकर बीजेपी ने अपनी नाकामी (Mosque Meeting) छिपाने के लिए देश का ध्यान भटका दिया। ये मानसिकता बहुत खराब है और इस पर सवाल भी नहीं करना चाहिए था। बीजेपी मुस्लिम ही नहीं, हिंदू धर्म का भी सम्मान नहीं करती है। अयोध्या के रहने वाले मेरे पंडित दोस्तों ने बताया कि बीजेपी ने वहां किस तरह मंदिर का अपमान किया है।

यह भी देखें: Up News: 15 साल से जमी कुर्सी’, ट्रांसफर के बाद भी नहीं हटी शोभा कुशवाहा | Noida Pradhikaran |

Wasif khan

वासिफ ख़ान एक अनुभवी पत्रकार हैं जो वर्तमान में newsindia24x7.com में सब एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने नोएडा की साधना एकेडमी से पत्रकारिता में डिप्लोमा प्राप्त किया है और 2019 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। वासिफ की विशेष रुचि राजनीति, इतिहास और अपराध से जुड़ी खबरों में है, और वे इन विषयों पर गहराई से रिपोर्टिंग करते हैं। वर्तमान में, वे News India के डिजिटल विभाग में कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम कर रहे हैं, जहां वे समाचारों को आकार देने और पाठकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी दिलचस्पी और समर्पण ने उन्हें इस क्षेत्र में एक मजबूत पहचान दिलाई है, और वे अपने काम के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

Recent Posts

नीतीश कुमार की सादगी की मिसाल, अब भी चौकी पर ही सोते हैं – अशोक चौधरी का खुलासा

Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…

19 minutes ago

India Bloc Protest March : कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन,जानें क्या कुछ हुआ

India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…

1 hour ago

मार्क बाउचर और एमएस धोनी नहीं …पूर्व भारतीय कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…

3 hours ago

मानसून सत्र में गूंजेगा ‘विकसित यूपी’ का सपना, 25 साल का विजन प्लान पर 24 घंटे मंथन

UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…

3 hours ago