Ghaziabad Commissioner and DM inspected Dudheshwar Nath temple and control room
Ghaziabad News : कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को सफल बनाने के लिए पुलिस और प्रशासनलगातार काम कर रहे हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आज दूधेश्वर नाथ मंदिर और कावड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण आगामी कांवड़ यात्रा को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए किए गए तैयारियों की समीक्षा के तहत किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण के इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मंदिर परिसर में स्वच्छता, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने कावड़ कंट्रोल रूम का दौरा कर वहां की तकनीकी व्यवस्थाओं और निगरानी तंत्र की जांच की। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों, संचार प्रणाली और आपातकालीन सेवाओं की कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया गया। मलिक ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा ताकि यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कावड़ यात्रा मार्गों, पार्किंग स्थलों और मेडिकल सुविधाओं की भी समीक्षा की पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कावड़ यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जिसमें अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन निगरानी और यातायात प्रबंधन शामिल है।
कपिल मेहरा-
ये भी पढ़ें- Viral Video : बुलंदशहर में अय्याशी करता पकड़ा गया बीजेपी नेता, वीडियो बनाने वाले के पैर पकड़कर…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…