दिल्ली/NCR

Ghaziabad Fake Embassy : यूपी STF ने किया अवैध दूतावास का भंडाफोड़…एक गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ खुलासा

Ghaziabad Fake Embassy : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में चल रहे एक अवैध दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए हर्षवर्धन जैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कथित रूप से कई माइक्रोनेशन देशों जैसे West Arctica, Saborga, Poulvia, और Lodonia का नाम लेकर खुद को इन देशों का कांसुल और एम्बेसडर बताया था.

अवैध दूतावास और डिप्लोमैटिक गतिविधि

मिली जानकारी के अनुसार हर्षवर्धन जैन गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र के केबी 35 में किराए के मकान में रहकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.  हर्षवर्धन कई डिप्लोमेटिक पासपोर्ट और अन्य कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपा कर यहां रह रहा था. आरोपी के पास कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट वाली गाड़ियां भी थीं. वह खुद को  कांसुल और एम्बेसडर बताता था. इसके अलावा उसने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मॉर्फ की हुई तस्वीरें भी प्रसारित कर रखी थी,ताकि लोगों को धोखा दिया जा सके.

मुख्य गतिविधियां और आरोप

पुलिस ने बताया कि हर्षवर्धन का मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को विदेशी देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना और शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाता था. इसके अलावा आरोपी के पूर्व में चंद्रास्वामी और अंतरराष्ट्रीय आर्म्स डीलर अदनान खगोशी से भी संपर्क होने की जानकारी मिली है. 2011 में हर्षवर्धन से अवैध सैटेलाइट फोन भी बरामद किया गया था,जिसकी शिकायत थाना कविनगर में दर्ज की गई थी.

STF की कार्रवाई में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

एसटीएफ की टीम ने हर्षवर्धन के कब्जे से कई महत्वपूर्ण और आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद किए हैं. इसमें डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट वाली चार गाड़ियां, माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट,विदेश मंत्रालय की मोहर लगी दस्तावेज, दो पैन कार्ड, विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मोहरें,2 कूटरचित प्रेस कार्ड, 44,70,000 रुपये नकद,कई देशों की विदेशी मुद्रा, कई कंपनियों और संस्थाओं के दस्तावेज और 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar assembly : किसी के बाप का नहीं है…राजद विधायक के बयान पर बिहार विधानसभा में बवाल

गाजियाबाद के थाना कविनगर में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया है. एसटीएफ ने इस मामले में गंभीर जांच शुरू कर दी है और आरोपी से जुड़े अन्य रैकेट्स को उजागर करने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने की STF की टीम की सराहना

स्थानीय पुलिस और एसटीएफ ने यह भी बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से कई अवैध और अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी मामलों का पर्दाफाश हो सकता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की छानबीन की जा रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके. गाजियाबाद के एसएसपी ने इस मामले की जांच में सक्रियता के लिए यूपी एसटीएफ की टीम की सराहना की और कहा कि यह कार्रवाई न केवल गाजियाबाद, बल्कि पूरे राज्य में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एक अहम कदम साबित होगी.

Gautam Jha

बिहार का रहने वाला हूं...प्रिंट से पत्रकारिता की शुरुआत हुई... फिलहाल डिजिटल में सक्रिय हूं. जर्नलिज्म की डिग्री मिल चुकी है मगर सीखने का क्रम अभी जारी है. दैनिक भास्कर से लिखने और बोलने की शुरुआत हुई और बीते करीब 1 साल से  News India 24x7 के साथ यह सिलसिला जारी है. राजनीति, इतिहास, साहित्य, संगीत, खेल और लोक संस्कृति के साथ साथ मनोरंजन में दिलचस्पी है.. इसके साथ किताब कोई भी हो पढ़ने में खूब मजा आता है. जो समझता हूं और सीखता हूं उसे यहां  परोसने का काम करता हूं...तो पढ़िए मेरी लेखनी और सोशल मीडिया पर मुझसे जुड़कर अपने सुझाव भेजिए ताकी खुद की कमियों को सुधार सकूं... 

Recent Posts

अक्षय कुमार या अरशद वारसी कौन है असली जॉली…Jolly LLB 3 का फर्स्ट लुक जारी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर फिल्म का पहला…

2 hours ago

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और प्रधानमंत्री मोदी के बीच महत्वपूर्ण बातचीत, द्विपक्षीय सहयोग और शांति प्रयासों पर चर्चा

Zelenskyy Speaks to PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री…

3 hours ago

नीतीश कुमार की सादगी की मिसाल, अब भी चौकी पर ही सोते हैं – अशोक चौधरी का खुलासा

Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…

3 hours ago

India Bloc Protest March : कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन,जानें क्या कुछ हुआ

India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…

4 hours ago