cbi on noida ncr
CBI Action on Builders : दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदारों को धोखा देने वाले बिल्डरों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों के बीच कथित सांठगांठ के संबंध में कुल 22 मामले दर्ज किए हैं और एनसीआर के 47 विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चलाया है। इस कार्रवाई से बिल्डर्स के बीच हड़कंप मच गया है।
इस बड़ी कार्रवाई में शामिल प्रमुख बिल्डर कंपनियों में मेसर्स सुपरटेक लिमिटेड, मेसर्स एवीजे डेवलपर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड का “एवीजे हाइट्स” प्रोजेक्ट, और मेसर्स अर्थकॉन यूनिवर्सल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड का “कासा रॉयल” प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मेसर्स रुद्र बिल्डवेल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के “रुद्र पैलेस हाइट” और मेसर्स जियोटेक प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के “जियोटेक ब्लेसिंग” प्रोजेक्ट भी इस जांच के दायरे में आए हैं।
सीबीआई की कार्रवाई में मेसर्स शुभकामना बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के “शुभकामना सिटी” और “शुभकामना-एडवर्ट टेक होम्स”, मेसर्स बुलंद बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के “बुलंद एलिवेट्स”, और मेसर्स डिसेंट बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के “श्री राधा एक्वा गार्डन्स” प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। इनके साथ ही “केबीएनओडब्ल्यूएस अपार्टमेंट्स”, “एमॅडियस”, और “विक्ट्री ऐस” जैसे कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी जांच के घेरे में आए हैं।
जांच में शामिल अन्य प्रमुख कंपनियों में मेसर्स लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का ‘ब्लॉसम जेस्ट’, मेसर्स जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड का ‘ऑर्चर्ड्स’, मेसर्स सीक्वल बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड का ‘द बेल्वेडियर’, और मेसर्स अजनारा इंडिया लिमिटेड का ‘अजनारा एम्ब्रोसिया’ प्रोजेक्ट शामिल हैं।
इस अभियान में वाटिका लिमिटेड के ‘वाटिका टर्निंग पॉइंट’, सीएचडी डेवलपर्स लिमिटेड, नाइनेक्स डेवलपर्स लिमिटेड के नाइनेक्स सिटी प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड/जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के कोव प्रोजेक्ट और कासिया प्रोजेक्ट के साथ-साथ मेसर्स आइडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के ‘रेड एप्पल रेजीडेंसी’ और मेसर्स मंजू जे होम्स इंडिया लिमिटेड के ‘रेड एप्पल होम्स’ प्रोजेक्ट भी इस जांच का हिस्सा हैं। यह कार्रवाई एनसीआर क्षेत्र में रियल एस्टेट सेक्टर में भ्रष्टाचार और घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के मामलों में सीबीआई की गंभीरता को दर्शाती है। एजेंसी द्वारा 47 स्थानों पर एक साथ तलाश की गयी है।
ये भी पढ़ें- NOIDA BREAKING : नामी स्कूल की दीवार गिरी, दो महिला मजदूर दबीं, एक की मौत
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…
India : पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर द्वारा अमेरिकी धरती पर दी…