News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • Assembly by-elections Results : गुजरात और पंजाब में जीत के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दी बड़ी बात

Assembly by-elections Results : गुजरात और पंजाब में जीत के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दी बड़ी बात

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2025 16:24:08 IST

नई दिल्ली : गुजरात और पंजाब में आप की शानदार जीत के बाद केजरीवाल ने पार्टी को बधाई दी है। इस जीत पर खुशी जाहिर कर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बीजेपी को घेरा है। इसके साथ ही 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है। जिसमें उन्होंने गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर AAP की शानदार जीत के लिए बधाई दी। आप नेता अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर जीत हासिल की है। इसमें एक सीट गुजरात की विसावदर है, जबकि दूसरी पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सोशल मीडिया पर केजरीवाल ने लिखा “गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत बहुत बधाई। गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और बहुत बहुत शुक्रिया। दोनों जगह पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है। ये दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत ख़ुश हैं और उन्होंने 2022 से भी ज़्यादा वोट दिया है। गुजरात की जनता अब बीजेपी से परेशान हो चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में उम्मीद दिखाई दे रही है। दोनों जगह कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ीं। इन दोनों का एक ही मकसद था -“आप” को हराना। लेकिन लोगों ने दोनों जगह इन दोनों पार्टियों को नकार दिया।”