क्रिकेट

मार्क बाउचर और एमएस धोनी नहीं …पूर्व भारतीय कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर करार दिया है.उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ी के खिलाफ उनके असाधारण कौशल और भारत की 1983 विश्व कप जीत में उनकी अहम भूमिका का ज़िक्र किया.अजहरुद्दीन ने यह बात किरमानी की आत्मकथा स्टम्प्ड: लाइफ बिहाइंड एंड बियॉन्ड द ट्वेंटी-टू यार्ड्स के विमोचन के मौके पर कही.

अज़हरुद्दीन ने क्या कहा

अज़हरुद्दीन ने कहा कि वह दुनिया के नंबर एक विकेटकीपर हैं. ऐसा विकेटकीपर कभी पैदा ही नहीं हुआ.उनके लिए चार स्पिनरों के साथ विकेटकीपिंग करना आसान नहीं था. उन्होंने 1983 के विश्व कप में कई अच्छे कैच लपके. यहाँ तक कि जिस मैच में कपिल देव ने 175 रन बनाए थे, उसमें भी उन्होंने महत्वपूर्ण 24 रन बनाए थे. आज इस कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.ईश्वर उन्हें लंबी उम्र दे. लोगों को भी यह किताब पढ़नी चाहिए और इसका आनंद लेना चाहिए, और मुझे उम्मीद है कि यह सफल होगी.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2025 : हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर सस्पेंस, सूर्यकुमार यादव की वापसी पर सवाल

चौथे नंबर है किरमानी

1983 के विश्व कप में, किरमानी ने 12 कैच और दो स्टंपिंग कीं, जो वेस्टइंडीज के जेफ डुजॉन के बाद दूसरे स्थान पर थे, जिन्होंने 15 कैच और एक स्टंपिंग दर्ज की थी. अपने पूरे करियर में, किरमानी के 234 शिकार उन्हें एमएस धोनी (829), नयन मोंगिया (261) और ऋषभ पंत (244) के बाद भारतीय विकेटकीपरों में चौथे स्थान पर रखते हैं.

मार्क बाउचर पहले नंबर पर

वैश्विक सूची में दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर 998 शिकार के साथ शीर्ष पर हैं, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 905 शिकार के साथ दूसरे स्थान पर हैं. किरमानी ने 1976 से 1986 तक भारत का प्रतिनिधित्व किया और विभिन्न प्रारूपों के 137 मैचों में 3,132 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सिराज के प्रदर्शन की सराहना

इसी कार्यक्रम में अजहरुद्दीन ने हैदराबाद के साथी क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उनके हालिया प्रदर्शन के लिए भी सराहना की. अज़हरुद्दीन ने कहा कि मुझे सिराज से मिलने का भी मौका मिला. उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की. मैं उन्हें भी बधाई देना चाहता हूँ. मुझे उम्मीद है कि वह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे. सिराज पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 23 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे और सभी खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा ओवर (185.3) भी फेंके.

Gautam Jha

बिहार का रहने वाला हूं...प्रिंट से पत्रकारिता की शुरुआत हुई... फिलहाल डिजिटल में सक्रिय हूं. जर्नलिज्म की डिग्री मिल चुकी है मगर सीखने का क्रम अभी जारी है. दैनिक भास्कर से लिखने और बोलने की शुरुआत हुई और बीते करीब 1 साल से  News India 24x7 के साथ यह सिलसिला जारी है. राजनीति, इतिहास, साहित्य, संगीत, खेल और लोक संस्कृति के साथ साथ मनोरंजन में दिलचस्पी है.. इसके साथ किताब कोई भी हो पढ़ने में खूब मजा आता है. जो समझता हूं और सीखता हूं उसे यहां  परोसने का काम करता हूं...तो पढ़िए मेरी लेखनी और सोशल मीडिया पर मुझसे जुड़कर अपने सुझाव भेजिए ताकी खुद की कमियों को सुधार सकूं... 

Recent Posts

नीतीश कुमार की सादगी की मिसाल, अब भी चौकी पर ही सोते हैं – अशोक चौधरी का खुलासा

Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…

16 minutes ago

India Bloc Protest March : कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन,जानें क्या कुछ हुआ

India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…

1 hour ago

मानसून सत्र में गूंजेगा ‘विकसित यूपी’ का सपना, 25 साल का विजन प्लान पर 24 घंटे मंथन

UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…

3 hours ago

Independence Day 2025 : इतिहास, महत्व और 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न

Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…

3 hours ago