Breaking News Ticker

Sharda University Suicide Case : डीन और एचओडी पर गिरी गाज, चारों प्रोफेसर सस्पेंड

Sharda University Suicide Case : शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) में बीडीएस की छात्रा ज्योति की आत्महत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को डीन और HOD समेत चार अन्य प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले दो प्रोफेसरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जो पहले से ही सस्पेंड थे।

फैकल्टी पर गंभीर आरोप

गुरुग्राम की रहने वाली बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति ने शुक्रवार की शाम शारदा यूनिवर्सिटी के मंडेला गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में फैकल्टी द्वारा मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस घटना के बाद से न्याय की मांग को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है। प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ज्योति के लिए न्याय की मांग की है।

डीन-एचओडी समेत 4 प्रोफेसर सस्पेंड

छात्रा के पिता ने डीन समेत छह नामजद व्यक्तियों और कुछ अज्ञात स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस की तत्काल कार्रवाई में महिला प्रोफेसर सैरी वर्मा और प्रोफेसर महेश सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब नई कार्रवाई में शारदा विश्वविद्यालय के निदेशक पीआर डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि HOD प्रोफेसर आशीष चौधरी, डीन प्रोफेसर एम सिद्धार्थ, प्रोफेसर अनुराग और प्रोफेसर सुरभि को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

सुसाइड केस में डीन और एचओडी बाहर

इस संवेदनशील घटना की जांच प्रो वाइस चांसलर की अध्यक्षता में गठित कमेटी कर रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर, छात्रा ज्योति को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च की घोषणा करने वाले NSUIछात्र सभा के जिला अध्यक्ष मोहित नागर और उनके एक साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इसके बाद सोमवार को प्रस्तावित कैंडल मार्च का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

छात्र की मौत पर बड़ा एक्शन

ADCP सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की कमेटी ने जांच के लिए पांच दिन का समय लिया है। पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है और घटना के समय की CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर विस्तृत जांच की जा रही है। छात्रा की आत्महत्या की घटना के बाद परिजनों और विश्वविद्यालय के छात्रों ने लगभग 16 घंटे तक प्रदर्शन किया था। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय में अभी भी पुलिस बल तैनात है। घटना के बाद से मीडिया के प्रवेश पर लगी पाबंदी भी जारी है।

Jyoti Karki

ज्योति कार्की एक युवा पत्रकार हैं जो स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण की खबरों में विशेषज्ञता रखती हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने मीडिया जगत में अपना कदम रखा है। ज्योति ने हिंदुस्तान, एनडीटीवी और इंडिया टीवी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से इंटर्नशिप की है। इसके अतिरिक्त, नोएडा में लोकल रिपोर्टिंग का अनुभव प्राप्त करके उन्होंने जमीनी स्तर की पत्रकारिता की बारीकियों को समझा है।वर्तमान में ज्योति न्यूज इंडिया के साथ रिपोर्टर और कंटेंट क्रिएटर के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा के प्रति उनका जुनून निरंतर बना रहता है और वे डेवलपमेंट जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। ज्योति डिजिटल मीडिया में भी सक्रिय हैं। वे पॉडकास्ट और वीडियो इंटरव्यू का निर्माण भी करती हैं।

Recent Posts

नीतीश कुमार की सादगी की मिसाल, अब भी चौकी पर ही सोते हैं – अशोक चौधरी का खुलासा

Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…

18 minutes ago

India Bloc Protest March : कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन,जानें क्या कुछ हुआ

India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…

1 hour ago

मार्क बाउचर और एमएस धोनी नहीं …पूर्व भारतीय कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…

3 hours ago

मानसून सत्र में गूंजेगा ‘विकसित यूपी’ का सपना, 25 साल का विजन प्लान पर 24 घंटे मंथन

UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…

3 hours ago