Breaking News Ticker

नोएडा में फर्जी इंटरनेशनल पुलिस का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद

Fake International Police :  नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पुलिस के समानांतर अपना दफ्तर चलाकर लोगों से मोटी रकम वसूल रहा था। सेक्टर-70 स्थित इस ऑफिस का नाम था— इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो। आरोपी खुद को इंटरपोल, यूरेशिया पोल और खुफिया एजेंसियों से जुड़ा बताते थे। फेज-3 पुलिस ने छापेमारी कर इस फर्जी ऑफिस से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, मंत्रालयों की मोहरें, आईडी कार्ड और सर्टिफिकेट बरामद हुए हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने दी जानकारी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बीभाष चंद्र अधिकारी, अराग्य अधिकारी, बाबूलचंद मंडल, पिंटूमाल, समापदमल और आशीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये लोग किसी भी तरह के पुलिस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे। इतना ही नहीं, आरोपी विभिन्न मंत्रालयों के नाम से नकली कागजात और सर्टिफिकेट भी तैयार करते थे। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी के अनुसार, आरोपियों ने दो माह पहले ही सेक्टर-70 में इस फर्जी दफ्तर की शुरुआत की थी। यहां बाकायदा पुलिस जैसी व्यवस्था बनाई गई थी, ताकि लोग इन्हें असली समझ लें। गिरोह के सदस्य लोगों के वेरिफिकेशन, शिकायत निवारण और कथित “अंतरराष्ट्रीय अपराध जांच” के नाम पर भी पैसे लेते थे। पुलिस के मुताबिक, इनका नेटवर्क सिर्फ नोएडा तक सीमित नहीं था, बल्कि वेस्ट बंगाल में भी इसी तरह का ऑफिस संचालित हो रहा था।

छापेमारी में हुए की खुलासे

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मंत्रालयों की नकली मुहरें, फर्जी नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र, लेटरहेड और अन्य संवेदनशील दस्तावेज जब्त किए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरोह ने दर्जनों लोगों से लाखों रुपये वसूलकर फर्जी वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट जारी किए हैं। डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और पुलिस की वर्दी तथा सरकारी पदनाम का दुरुपयोग कर लोगों को गुमराह कर रहा था। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कितने लोगों को इनकी ठगी का शिकार बनाया गया। साथ ही, वेस्ट बंगाल स्थित इनके नेटवर्क के बारे में भी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी वेरिफिकेशन या पुलिस संबंधी काम के लिए केवल अधिकृत सरकारी चैनल का ही इस्तेमाल करें और किसी भी संदिग्ध संस्था या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे फर्जीवाड़ों पर रोक लगाई जा सके।

ये भी पढ़ें- यूपी परिवहन विभाग का कड़ा एक्शन : 8,322 वाहनों के परमिट रद्द, 1,200 मालिकों को नोटिस

Jyoti Karki

ज्योति कार्की एक युवा पत्रकार हैं जो स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण की खबरों में विशेषज्ञता रखती हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने मीडिया जगत में अपना कदम रखा है। ज्योति ने हिंदुस्तान, एनडीटीवी और इंडिया टीवी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से इंटर्नशिप की है। इसके अतिरिक्त, नोएडा में लोकल रिपोर्टिंग का अनुभव प्राप्त करके उन्होंने जमीनी स्तर की पत्रकारिता की बारीकियों को समझा है।वर्तमान में ज्योति न्यूज इंडिया के साथ रिपोर्टर और कंटेंट क्रिएटर के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा के प्रति उनका जुनून निरंतर बना रहता है और वे डेवलपमेंट जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। ज्योति डिजिटल मीडिया में भी सक्रिय हैं। वे पॉडकास्ट और वीडियो इंटरव्यू का निर्माण भी करती हैं।

Recent Posts

राहुल गांधी के डबल वोटिंग के आरोपों पर चुनाव आयोग सख्त, कर्नाटक CEO ने नोटिस भेज कहा- साबित करें…

Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग…

11 hours ago

ट्रंप की डेड इकोनॉमी वाली टिप्पणी पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, भारत को बताया सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

India's economy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से विश्व…

11 hours ago

सबके बॉस तो हम हैं… भारत पर अमेरिका के टैरिफ को लेकर राजनाथ सिंह का डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष

Rajnath Singh on US tariffs : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भोपाल…

13 hours ago

अनुपम खेर हुए टॉयलेट साइन बोर्ड्स को लेकर कन्फ्यूज, इंस्टाग्राम वीडियो पर फैंस ने भी जताई सहमति

Anupam kher upcoming movie : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर सोशल…

14 hours ago