accident in Udhampur, Jammu and Kashmir, three CRPF jawans died, 10 injured
Accident in Udhampur : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को ले जा रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस अन्य घायल हो गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने जानकारी दी कि सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया जा सकता है।
हादसा उस समय हुआ जब CRPF की टुकड़ी नियमित ड्यूटी पर थी और वह एक वाहन में सवार होकर कंडवा-बसंतगढ़ रूट पर जा रही थी। बताया जा रहा है कि पहाड़ी रास्ते पर अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गहरी खाई में जा गिरा। प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि खराब सड़क, तीव्र मोड़ और वाहन पर नियंत्रण खो जाना इसकी वजह हो सकते हैं। इस दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। शहीद हुए जवानों के परिवारों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों की आवाजाही के दौरान आने वाली कठिनाइयों और खतरों को उजागर किया है।
Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग…
India's economy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से विश्व…
Odi world cup 2027 : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित…
Rajnath Singh on US tariffs : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भोपाल…
Yogi government : रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने कमाल करके दिखाया है। सीएम योगी की…
Anupam kher upcoming movie : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर सोशल…