Breaking News Ticker

20 ड्रोन, 3 घंटे और अनजान उड़ानें! गौतमबुद्ध नगर के इस गांव में ड्रोन से दहशत

Drone in Noida : वेस्ट यूपी में ड्रोन से दहशत की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। इन मामलों की वजह से लोगों के बीच डर का माहौल है जिसकी वजह से जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती भी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के ईसेपुर गांव से सामने आया है। हालांकि मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है। फिर भी मामले देखने को मिल रहे हैं।

लोगों में दहशत, छत पर लाठी-डंडे लेकर चढ़े

मिली जानकारी के मुताबिक, ईसेपुर गांव में शुक्रवार रात करीब 3 घंटे तक 20 से ज्यादा ड्रोन कैमरे उड़ते दिखाई देख लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण एकजुट हुए और लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए। इसके बाद स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद ही ड्रोन कैमरे वहां से गायब हो गए। जानकारी के मुताबिक, ईसपुर गांव में रात 11 बजे 20 ड्रोन कैमरे अचानक गांव के ऊपर उड़ने लगे। मामले की जानकारी होने पर गांव में डर का माहौल बन गया। इसके बाद ग्रामीण घरों की छत पर लाठी-डंडे लेकर चढ़ गए। साथ ही पहरा देना शुरू कर दिया।

3 घंटे तक गांव के ऊपर 20 ड्रोन उड़े

वेस्ट यूपी में लोगों में ड्रोन को लेकर काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके बाद ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन कैमरे काफी नीचे उड़ रहे थे। इन्हें देखते ही लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके कुछ देर बाद ये ड्रोन गायब हो गए। ग्रामीण ओमकार भाटी का कहना है कि करीब 3 घंटे तक गांव के ऊपर 20 ड्रोन उड़े हैं। इससे लोगों में डर का माहौल बन गया। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, ग्रेटर नोएडा के बरसात गांव में भी शुक्रवार रात ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दिए। यहां भी ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया। करीब 7 दिन पहले भी गांव में इसी तरह कई ड्रोन उड़े थे।

सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

जानकारी के लिए आपको बता दें कि योगी सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई ड्रोन का इस्तेमाल गलत तरीके या आपराधिक घटनाओं में करता है तो उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एनएसए भी लगाया जाएगा। पकड़े जाने पर पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वेस्ट यूपी के 10 गांवों में ड्रोन उड़ने की घटना

आपको बता दें कि 7 दिनों में दनकौर कस्बा, नवादा, कनारसी, जुनेदपुर, रीलखा, अच्छेजा बुजुर्ग, उस्मानपुर समेत करीब 10 गांवों में ड्रोन कैमरे उड़ते दिखाई दिए हैं। इस वजह से ग्रामीण रात के वक्त गांवों में पहरा भी दे रहे हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस लोगों को ड्रोन कैमरे की अफवाह के प्रति जागरूक कर रही है। इसी को देखते हुए पुलिस भी रात में गश्त करते दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़े –यूपी में ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर योगी का वार! लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जरूरत पड़ी तो ठोका जाएगा NSA

Jyoti Karki

ज्योति कार्की एक युवा पत्रकार हैं जो स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण की खबरों में विशेषज्ञता रखती हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने मीडिया जगत में अपना कदम रखा है। ज्योति ने हिंदुस्तान, एनडीटीवी और इंडिया टीवी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से इंटर्नशिप की है। इसके अतिरिक्त, नोएडा में लोकल रिपोर्टिंग का अनुभव प्राप्त करके उन्होंने जमीनी स्तर की पत्रकारिता की बारीकियों को समझा है।वर्तमान में ज्योति न्यूज इंडिया के साथ रिपोर्टर और कंटेंट क्रिएटर के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा के प्रति उनका जुनून निरंतर बना रहता है और वे डेवलपमेंट जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। ज्योति डिजिटल मीडिया में भी सक्रिय हैं। वे पॉडकास्ट और वीडियो इंटरव्यू का निर्माण भी करती हैं।

Recent Posts

Rain Alert : हिमाचल-उत्तराखंड सहित UP में भारी बारिश, अगले सात दिन के लिए अलर्ट जारी

Rain Alert : मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों के…

21 minutes ago

राहुल गांधी के डबल वोटिंग के आरोपों पर चुनाव आयोग सख्त, कर्नाटक CEO ने नोटिस भेज कहा- साबित करें…

Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग…

13 hours ago

ट्रंप की डेड इकोनॉमी वाली टिप्पणी पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, भारत को बताया सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

India's economy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से विश्व…

14 hours ago

सबके बॉस तो हम हैं… भारत पर अमेरिका के टैरिफ को लेकर राजनाथ सिंह का डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष

Rajnath Singh on US tariffs : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भोपाल…

15 hours ago