Drone in Noida : वेस्ट यूपी में ड्रोन से दहशत की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। इन मामलों की वजह से लोगों के बीच डर का माहौल है जिसकी वजह से जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती भी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के ईसेपुर गांव से सामने आया है। हालांकि मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है। फिर भी मामले देखने को मिल रहे हैं।
लोगों में दहशत, छत पर लाठी-डंडे लेकर चढ़े
मिली जानकारी के मुताबिक, ईसेपुर गांव में शुक्रवार रात करीब 3 घंटे तक 20 से ज्यादा ड्रोन कैमरे उड़ते दिखाई देख लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण एकजुट हुए और लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए। इसके बाद स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद ही ड्रोन कैमरे वहां से गायब हो गए। जानकारी के मुताबिक, ईसपुर गांव में रात 11 बजे 20 ड्रोन कैमरे अचानक गांव के ऊपर उड़ने लगे। मामले की जानकारी होने पर गांव में डर का माहौल बन गया। इसके बाद ग्रामीण घरों की छत पर लाठी-डंडे लेकर चढ़ गए। साथ ही पहरा देना शुरू कर दिया।
3 घंटे तक गांव के ऊपर 20 ड्रोन उड़े
वेस्ट यूपी में लोगों में ड्रोन को लेकर काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके बाद ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन कैमरे काफी नीचे उड़ रहे थे। इन्हें देखते ही लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके कुछ देर बाद ये ड्रोन गायब हो गए। ग्रामीण ओमकार भाटी का कहना है कि करीब 3 घंटे तक गांव के ऊपर 20 ड्रोन उड़े हैं। इससे लोगों में डर का माहौल बन गया। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, ग्रेटर नोएडा के बरसात गांव में भी शुक्रवार रात ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दिए। यहां भी ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया। करीब 7 दिन पहले भी गांव में इसी तरह कई ड्रोन उड़े थे।
सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
जानकारी के लिए आपको बता दें कि योगी सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई ड्रोन का इस्तेमाल गलत तरीके या आपराधिक घटनाओं में करता है तो उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एनएसए भी लगाया जाएगा। पकड़े जाने पर पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वेस्ट यूपी के 10 गांवों में ड्रोन उड़ने की घटना
आपको बता दें कि 7 दिनों में दनकौर कस्बा, नवादा, कनारसी, जुनेदपुर, रीलखा, अच्छेजा बुजुर्ग, उस्मानपुर समेत करीब 10 गांवों में ड्रोन कैमरे उड़ते दिखाई दिए हैं। इस वजह से ग्रामीण रात के वक्त गांवों में पहरा भी दे रहे हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस लोगों को ड्रोन कैमरे की अफवाह के प्रति जागरूक कर रही है। इसी को देखते हुए पुलिस भी रात में गश्त करते दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़े –यूपी में ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर योगी का वार! लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जरूरत पड़ी तो ठोका जाएगा NSA