News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • क्यों लडूंगा तेजस्वी से…राम की भी मिला था वनवास, तेज प्रताप का छलका दर्द, बोले- लालू नहीं करते हैं बात

क्यों लडूंगा तेजस्वी से…राम की भी मिला था वनवास, तेज प्रताप का छलका दर्द, बोले- लालू नहीं करते हैं बात

tej pratap yadav
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2025 16:17:08 IST

पटना। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव प्रकरण को लेकर चर्चा में हैं। अनुष्का से अफेयर की तस्वीरें सामने आने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया। तेज प्रताप अब अकेले रहते हैं। रोज जनता दरबार लगाते हैं और एक्स पर माता-पिता के नाम भावुक संदेश पोस्ट करते हैं।

पिता कभी पुत्र का बुरा नहीं चाहता

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप ने पिता के इस फैसले पर कहा है कि लालू यादव का डिसीजन उनके सिर आंखों पर होगा। पिता जो भी करेंगे उनके लिए अच्छा ही करेंगे। कोई पिता अपने पुत्र का बुरा नहीं चाहता है। जो व्यवहार हमारे साथ हुआ हम उसपर फोकस नहीं करना चाहते हैं। तेज प्रताप ने ये भी बताया कि पिता ने जब इतना बड़ा फैसला लिया तो इसके बाद उन्होंने लालू यादव से बात की थी लेकिन इस मुद्दे पर बातचीत नहीं हुई। इसके बाद से दोनों में बात नहीं हुई है।

[adinserter block="13"]

वनवास भोग रहा हूं

तेज प्रताप ने कहा कि अब वो राबड़ी आवास तभी जाएंगे जब कुछ बन जाएंगे। राबड़ी देवी उन्हें फ़ोन करती हैं। मां हैं तो खाने-पीने की फ़िक्र लगी रहती है। मां का प्रेम अलग ही होता है। कभी कभी आम भिजवा देती हैं लेकिन अब तक हाथ से बना हुआ खाना नहीं भिजवाई हैं। तेज प्रताप से जब पूछा गया कि आपकी लड़ाई किससे हैं-संजय यादव से या फिर तेजस्वी यादव से? इसके जवाब में उन्होंने कहा- जो उनसे लड़ेगा उससे वो लड़ेंगे। तेजस्वी हमारे छोटे भाई हैं, उनसे मैं क्यों लडूंगा। हम लोभी नहीं हैं, कुर्सी नहीं चाहिए। राम जी को भी वनवास भोगना पड़ा था। समझिए हम भी वनवास में हैं।

 

कर्नाटक में CM बदलने की चर्चा तेज, बेंगलुरु पहुंचे प्रभारी सुरजेवाला, शिवकुमार समर्थक बोले- हमारे साथ 100 विधायक

 

Tags

Tej Pratap