nitish kumar
पटना। बिहार में चुनावी साल में नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। नीतीश ने राज्य की विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगों को मिलने वाले मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की है। सीएम नीतीश ये यह निर्णय प्रधानमंत्री के सीवान दौरे के एक दिन बाद लिया है, जहां उन्होंने 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।
मालूम हो कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहल राजद जनता से बड़े-बड़े लुभावने वादे कर रही है। तेजस्वी ने कहा था कि अगर वो सत्ता में आये तो पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 कर देंगे। अब NDA ने इसे बढ़ाकर 1100 कर दिया है। नीतीश के इस कदम की सब तारीफ कर रहे हैं।
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…
India : पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर द्वारा अमेरिकी धरती पर दी…