पटना। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान 24 एजेंडों को मुहर लगी। बिहार कैबिनेट ने सीतामढ़ी पुनौराधाम को अयोध्या के तर्ज पर विकसित करने की योजना को मंजूरी दी है। 883 करोड़ की लागत से इसे बनाया जायेगा। यह परियोजना राज्य में पर्यटन को नई ऊंचाई देगा।
इस परियोजना पर सरकार करीब 883 करोड़ रुपये खर्च करेगी। प्रस्ताव के अनुसार यह राशि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, योजनाओं और विशेष कोष से जुटाई जाएगी। परियोजना का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना, स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा करना और मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना है।
मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है। आज कैबिनेट में पुनौराधाम के समग्र विकास के लिए तैयार की गई… pic.twitter.com/JFdAqPm1bm
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 1, 2025
पुनौराधाम माता सीता की जन्मस्थली मानी जाती है। धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यहां भव्य मंदिर, तीर्थयात्री सुविधा केंद्र, यात्री निवास, इंटरप्रिटेशन सेंटर, धार्मिक पथ, पार्किंग जोन, सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम और हरित क्षेत्र विकसित किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र के समुचित रख-रखाव और संचालन के लिए विशेष प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा।
कैबिनेट में लिए गए एक अहम फैसले में कलाकारों के लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत बिहार राज्य के कलाकारों को 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। आज कैबिनेट की बैठक में ‘मुख्यमंत्री प्रतिभा योजना’ को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित 12वीं पास युवाओं को इंटर्नशिप के तौर पर हर महीने 4000 रुपये मिलेंगे। आईटीआई और डिप्लोमा पास इंटर्नशिप करने वालों को 5000 रुपये, पोस्टग्रेजुएट को इंटर्नशिप में 6000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
तमिलनाडु के शिवाकाशी की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, अब तक 4 की मौत, घायलों की हालत गंभीर