News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • प्रेम करना कोई गलती नहीं… अनुष्का यादव प्रकरण पर पहली बार खुलकर बोले तेज प्रताप

प्रेम करना कोई गलती नहीं… अनुष्का यादव प्रकरण पर पहली बार खुलकर बोले तेज प्रताप

Tej Pratap Yadav and Anushka Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2025 18:09:34 IST

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव का मामला गरमाया हुआ है। इस बीच तेज प्रताप यादव ने पहली बार इस प्रकरण पर खुलकर बात की है। मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा है कि प्रेम करना गुनाह नहीं है। प्रेम सब करते हैं। इसके साथ ही पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी से तो आप निकाल सकते हैं लेकिन लोगों के दिल से नहीं।

जनता अच्छे से जवाब देगी…

राजद और लालू परिवार से निकाले जाने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि धीरे-धीरे सबको समझ आ रहा है कि मेरे खिलाफ किसने चाल चली है। तेज प्रताप ने कहा कि कुछ लोगों ने शायद यह सोच लिया था कि वो मुझे पार्टी और परिवार से बाहर करके ही रहेंगे। उन्हें नहीं पता कि आगे चलकर मेरा रास्ता तो आसान हो जाएगा, लेकिन वो लोग जरूर पछताएंगे। उन्होंने कहा कि लोग ऐसे ही मुझे ‘तेजू भैया’ नहीं कहते हैं।

[adinserter block="13"]

तेज प्रताप मीडिया से बातचीत में आगे कहते हैं कि मेरे दुश्मन हर मोड़ पर हैं, यहां तक कि मेरे घर के भीतर भी। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे खिलाफ खड़े लोगों को देश की जनता जरूर जवाब देगी। मैं जनता के समर्थन से फिर से पार्टी और परिवार में लौटूंगा।

जानें इस विवाद की पूरी कहानी

बता दें कि 24 मई को तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल के रिश्ते का खुलासा किया था। तेज प्रताप ने पोस्ट को दो बार पोस्ट किया और फिर डिलीट कर दिया। इस पोस्ट के सामने आने के बाद जमकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि 25 मई को लालू प्रसाद यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी और घर से बाहर कर दिया।

यह भी पढ़ें-

बिहार में 100 करोड़ की सड़क बनी समस्या…? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर देख आप भी रह जाएंगे दंग