Bihar Niwas Praman Patra
Bihar Niwas Praman Patra: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने निवास प्रमाण पत्र (बस्तर प्रमाण पत्र) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो लगा दी, जी हां उन्होंने अपनी पहचान नहीं दी, बल्कि ट्रंप के तस्वीर वाला सर्टिफिकेट आवेदन जमा किया।
समस्तीपुर जिले का निवासी जितेंद्र कुमार जिने ने अधिकारियों को ट्रंप की तस्वीर दिखाकर दावा किया कि वह इसी पहचान से बिहार में रहते हैं। आवेदन जमा करने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जिला प्रशासन की भी पकड़ में आया। जिले के डीएम ने जांच के दौरान बताया कि आवेदन सत्यापन में फोटो पूरी तरह फर्जी निकली। न केवल लगे फोटो, बल्कि सिग्नेचर भी असली नहीं थे। इस पर विभाग ने आवेदन को ठुकराया और पता लगाया कि कहीं ऐसा कोई असली दस्तावेज भी नहीं है।
जिला प्रशासन ने जितेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी और झूठी जानकारियां देने का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। साथ ही बताया कि ट्रंप की फोटो लगाकर सरकारी कानूनों का उल्लंघन किया गया, जिससे उस पूरे आवेदन को रद्द कर दिया गया। इस घटना के चलते लोगों की पहचान, दस्तावेजों की वैधता और सत्यापन प्रक्रिया की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए। पूरी सरकार व्यवस्था से कहा गया कि वे ऐसे मामलों में और सख्ती अपनाएं समस्तीपुर में ट्रंप की फोटो लगाकर निवास प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास, न केवल हास्यास्पद है , बल्कि यह दस्तावेज की गंभीरता का भी उल्लंघन है। अधिकारियों ने इसे तुरंत रोका, लेकिन यह दिखाता है कि दस्तावेज बनाने में पारदर्शिता और सत्यापन कराना जरूरी है।
ये भी पढ़ें : अमेरिका ने भारत को फिर दी टैरिफ बढ़ाने की धमकी, यूक्रेन और रूस का भी किया जिक्र
UP Assembly's Monsoon Session : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी…
flats for MPs : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह…
नीम एक प्राकृतिक औषधि है जो स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। नीम…
Ghaziabad School : शिक्षा विाभाग ने गाजियाबाद में अवैध स्कूलों पर शिकंजा कसा है। शासन…
Ghaziabad Video : सोसाइटी में पानी की आपूर्ति ठप होने से नाराज़ एक रेजिडेंट ने…
Noida Day Care Case : नोएडा में छोटी मासूम बच्ची के साथ डे केयर में…