41 agendas approved in Nitish cabinet approved Journalist Pension Samman Yojana 2019
Bihar cabinet meeting : बिहार सरकार ने पत्रकारों के लिए चलाई जा रही ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ में महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार अब इस योजना के तहत पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार की जगह 15 हजार रुपये की पेंशन राशि मिलेगी. इसके साथ ही मृत्यु के बाद आश्रित पति या पत्नी को मिलने वाली सहायता राशि को भी 3 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है. यह सहायता राशि आजीवन दी जाएगी.
इस संशोधन को लेकर मंगलवार को हुई बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी गई. पत्रकारों के हित में लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य उन्हें न केवल कार्यकाल के दौरान बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 26 जुलाई को इस योजना में बदलाव की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. सरकार का यह प्रयास है कि पत्रकार बिना किसी दबाव के स्वतंत्र रूप से काम करें और सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें. यह संशोधन बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली 2019 में किया गया है. अब पत्रकारों को जीवन के उत्तरार्ध में आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें : ऑपरेशन महादेव पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, कहा- मास्टरमाइंड के नाम पर किसी ऐरे-गैरे को मार दिया…
उक्त बैठक में पत्रकार पेंशन योजना के अलावा कुल 41 एजेंडों को स्वीकृति दी गई. इनमें राज्य के दरभंगा, सीतामढ़ी, गोपालगंज, गया और रोहतास जिलों में डेयरी प्लांट की स्थापना के लिए 316 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही पटना में नेहरू पथ चक्र और एलिवेटेड सड़क परियोजना के लिए भी राशि स्वीकृत की गई है.
UP Most expensive city : अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके…
Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर फिल्म का पहला…
Zelenskyy Speaks to PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री…
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…